Latestमध्यप्रदेश

14 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के साथ विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास करेंगे

सागर। सागर जिले के बीना स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण एवं पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के निर्माण के भूमिपूजन के लिए 14 सितंबर को बीना आ रहे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे।

बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर श्री मोदी नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे।

कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायकगण सर्वश्री शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया एवं महेश राय भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्री कन्हैयालाल मित्तल और उनके साथी चंडीगढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Shankracharya Moorti Anawaran: CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य मूर्ति का अनावरण, Ekatamdham

उल्लेखनीय है कि बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बन जाने से 15 हजार को प्रत्यक्ष तथा 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अभी बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष (एमएमटीपीए) क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है। जो उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईधन की मांगां को पूरा करने के लिए सक्षम है। देश की बेहतरीन रिफाइनरियों में से एक होने का गौरव प्राप्त बीपीसीएल बीना गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपेक्षाओं पर अब तक खरा उतरा है।

इसे भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कांग्रेस कोई चुनौती नहीं, कमल नाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कभी बराबरी नहीं कर सकते: नरोत्तम मिश्रा

अब 50 हजार करोड़ की लागत से जो पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स बनेगा, वह 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा। इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जायेगी। बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर काम्पलेक्स की स्थापना भी होगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा।

इसे भी पढ़ें-  Women Reservation Bill का समर्थन करते हुए बोलीं सोनिया गांधी- ‘SC-ST और OBC महिलाओं को भी मिले आरक्षण