jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Rail News WCR के इन स्टेशनों से गुजरेगी नई ट्रेन वेरावल-बनारस सुपरफास्ट

Rail News WCR रेलवे की यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए नई ट्रेनों की सौगात में पमरे के कोटा होकर वेरावल से बनारस के मध्य नई ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12945/12946 वेरावल-बनारस-वेरावल के मध्य नियमित रूप से बुधवार, दिनांक 13 सितम्बर को बनारस से एवं सोमवार, दिनांक 18 सितम्बर को वेरावल से चलेगी। नई ट्रेन गाड़ी संख्या 12945/12946 वेरावल-बनारस-वेरावल सुपरफास्ट ट्रेन कि पमरे से गुजरने वाली स्टेशनों की समय सारणी (नियमित सेवा) इस प्रकार है।

इसे भी पढ़ें-  जबलपुर में BJP नेता पर चाकू से हमला, हालत गम्भीर

दिनाँक 18 सितम्बर से नियमित सेवा गाड़ी संख्या 12945 वेरावल से बनारस सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 04:15 बजे प्रस्थान कर कोटा मण्डल के शामगढ़ 21:28 बजे, कोटा 23:35 बजे एवं अगले दिन गंगापुर सिटी रात 01:38 बजे आगमन कर बनारस 14:35 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार दिनाँक 13 सितम्बर से नियमित सेवा गाड़ी संख्या 12946 बनारस से वेरावल के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक बुधवार सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर कोटा मंडल के गंगापुर सिटी 20:20 बजे, कोटा 22:30 बजे एवं अगले दिन 00:13 बजे शामगढ़ आगमन कर वेरावल 18:45 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव स्टेशन

इसे भी पढ़ें-  भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वेरावल-बनारस-वेरावल के मध्य जूनागढ़, जेतलसर, वाडिया देवली, कुंकावाव, चीतल, खिजडिया, लाठी, ढोला जं., बोटाद, धंधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, गंगापुर सिटी , आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी ।

कोच कंपोजीशन

यह गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पेंट्रीकार एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 आईसीएफ कोच होंगें।

इसे भी पढ़ें-  Short Terminated Train: 22 व 23 सितंबर को बड़ोदरा स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट होगी रीवा=एकता नगर (केवड़िया) एक्सप्रेस

इस नई ट्रेन की सम्पूर्ण जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर सकते है।