katniमध्यप्रदेश

Big Announcement For Forest Workers : CM Shivraj की घोषणा, वन शहीदों के परिजनों को  10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी, इन कर्मियो को वर्दी Allowance के साथ पौष्टिक आहार भत्ता

Big Announcement For Forest Workers :  वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीद होने वाले वन विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की जाएगी।  वन विभाग के अमले को 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए का पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा।

 कल्याण एवं बेहतरी के लिए प्रयास

वन विभाग के महावत, कटर जैसे अल्प वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों की मुख्यमंत्री निवास में बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं के निराकरण और कल्याण एवं बेहतरी के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश में प्रति वर्ष राष्ट्र वन शहीद दिवस उद्देश्यपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

फारेस्ट कवर को बढाने में उनके योगदान

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणाएँ आज यहाँ राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर राज्य वन शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में की। उन्होंने चंदनपुरा नगर वन का वर्चुअली शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन विभाग को प्रदेश में फारेस्ट कवर को बढाने में उनके योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जंगलों की रक्षा करने वाला प्रदेश है।

इसे भी पढ़ें-  Atithi Shikshak नियमित विद्वानों के विकल्प के रूप में अतिथि विद्वानों की भूमिका महत्वपूर्ण फिर भी सरकार की बेरूखी

मुख्यमंत्री श्री चौहान नवनिर्मित वन भवन में आयोजित वन महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 44 शहीद वन कर्मियों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।

  अश्वगंधा का पौधा भेंट

मुख्यमंत्री श्री चौहान का वन मंत्री श्री शाह ने अश्वगंधा का पौधा भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर वन चंदनपुरा, वन शहीद स्मारिका 2023, मध्यप्रदेश के समस्त नगर वन की स्मारिका और मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड की गतिविधियों पर केंद्रित पुस्तिका ष्अनुभूतिष् का विमोचन किया। चंदनपुरा नगर वन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ।

इसे भी पढ़ें-  Katni विकास रथ जिले के गाँव-गाँव दे रहा योजनाओं की जानकारी

Announcement For Forest Workers

  1. 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता मिलेगा
  2. मुख्यमंत्री श्री चौहान की महावत, कटर जैसे अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों से होगी चर्चा
  3. मुख्यमंत्री ने राज्य वन शहीद स्मारक का लोकार्पण और चंदनपुरा नगर वन का शुभारंभ किया
  4. वन महोत्सव में शामिल हुए और वन शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
इसे भी पढ़ें-  Booklet For Board Exam परीक्षा में उपयोगी बुकलेट तैयार करने विधायक संजय पाठक ने दी 2.50 लाख की राशि