School Teacher Promotion: लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार!
School Teacher Promotion:
लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार! मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जबलपुर का आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग में चल रही पदोन्नति प्रक्रिया (उच्च पद का प्रभार) में पक्षपात किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी के शिक्षक कर्मचारियों को अब तक उच्च पद का प्रभार नहीं दिया गया है, जबकि पहले से उच्च पद पर बैठे शिक्षकों की लिस्ट लगातार जारी हो रही है।पदोन्नति के नाम पर श्रेणी-2 के लोक सेवकों प्राचार्य 10+2 से सहायक संचालक शिक्षा, प्राचार्य हाईस्कूल से प्राचार्य 10+2 तथा व्याख्याता के पद से प्राचार्य हाईस्कूल के पद पर उच्च पद का प्रभार देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं
किन्तु श्रेणी-3 के लोक सेवक उच्च श्रेणी शिक्षक से व्याख्याता / प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला, सहा. शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक एवं लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार करते हुए उन्हें उच्च पद का प्रभार देने के आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किये गये हैं, जिससे इस संवर्ग के लोक सेवक बिना पदोन्नति के ही सेवा निवृत्त हो जा रहे है। जिस कारण इस संवर्ग के लोक सेवकों में भारी आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है।