katniLatest

कटनी आर्ट एवं कामर्स कालेज में कैरियर प्रशिक्षण, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के गुर सिखाये

कटनी। सिविल सर्विसेज एकेडमी द्वारा कटनी आर्ट एवं कामर्स कालेज कटनी में कल स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के बैनर तले, यूपीएससी, एमपीपीएससी, एस एस सी, बैकिंग, मध्यप्रदेश पुलिस आदि परीक्षाओं से संबंधित कैरियर विषय पर मार्गदर्शन दिया गया तथा कटनी शहर में इंदौर एवं दिल्ली जैसी बेहतरीन शैक्षणिक सुविधा देने का वादा किया।सिविल सर्विसेज कटनी ब्रांच की ओर से इस कार्यक्रम में टीचर्स सोनम बैरागी आदर्श पाण्डेय, अनवर नें भाग लिया तथा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुण सिखाए।

इसे भी पढ़ें-  Rashtriya Suraksha khad Adhiniyam: LPG सब्सिडी और मुफ्त राशन योजना का होगा मूल्यांकन, सही लोगों तक लाभ पहुंचाने की बनेगी रणनीति