katniLatest

Katni मेहड़ दरबार में 6 दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजीं जीवंत झांकी

कटनी (रोहित सेन)

मेहड दरबार में 6 दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। कटनी-उपनगरीय क्षेत्र शांन्ति नगर में स्थित श्री मेहड़ दरबार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर दादी नानकी देवी व भाई नारायण दास व मेहड़ दरबार सेवा मंडल द्वारा भगवान श्री कृष्ण व माता राधा की जीवंत झाकियों से कृष्ण लीला का बेहद भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के बाद भंडारे में सैकडों श्रद्धालुओं ने आंनद लिया व देर रात बाद भगवान श्री कृष्ण का छप्पन भोग लगाया गया ।  प्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

इसे भी पढ़ें-  Crime मंहगी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, कटनी की बाकल पुलिस ने 14 किलो गांजा सहित एक को पकड़ा