train cancelled news : मध्य प्रदेश में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, जबलपुर-दिल्ली के बीच तीन ट्रेनें निरस्त, पढ़ें पूरी डिटेल
train cancelled today news जबलपुर: जबलपुर और दिल्ली के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पश्चिम मध्य रेलवे ने झांसी स्टेशन पर आवश्यक मरम्मत कार्य की वजह से जबलपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों को 18 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है।
इस आकस्मिक निर्णय से यात्रियों में काफी चिंता और भ्रांति पैदा हो गई है। उन्होंने रिजर्वेशन काउंटर पर अपना रिफंड प्राप्त करने और अन्य विकल्पों के लिए बड़ी संख्या में कतार में लगी देखी गई।
पश्चिम मध्य रेलवे के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव के अनुसार, झांसी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्यवाही की जा रही है, जिससे इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
यात्रियों में आक्रोश है क्योंकि उन्हें इस बदलाव की समय पर सूचना नहीं दी गई। कई यात्रियों ने अपनी पूरी यात्रा की योजना बना ली थी और वे अब अच्छा समझकर अपने सफर की तैयारी में थे।
train cancelled today news
निरस्त की गई ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस आज 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर -हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 13, 15, 17, 20, 22, 24 एवं 27 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 12122 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 14, 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 07-07 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12191 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17 एवं 24 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 एवं 25 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी.