Matdata Soochi Naam Jode: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का आज आखरी दिन
Matdata Soochi Naam Jode: मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का आज आखरी दिन । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 का आज अंतिम दिन हैं। जिले के 2486 पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए बीएलओ बैठेंगे। जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे आज बूथ पर जुड़वा सकेंगे। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से भी नाम जोड़ा जा सकता हैं।
इंदौर जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निरसन और संशोधन के लिए कुल दो लाख 34 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक लाख 27 हजार 489, निरसन के लिए 20 हजार 317 तथा संशोधन के लिए 86 हजार 504 आवेदन मिले हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी इंदौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची का अवलोकन जरूर करें। वे यह देखें की मतदाता में उनका नाम है या नहीं। मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर वे आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य को 11 सितंबर तक बढ़ाया गया हैं। पहले 31 अगस्त तक ही पुनरीक्षण होना था।
28 तक आवेदन का निराकरण
जिले के नागरिक जिन्होंने एक अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर ली हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा हैं। इसके लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जा रहे हैं। प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक किया जाएगा।
घर बैठे प्राप्त होंगे वोटर आईडी
वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही हैं। आवेदकों को अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाया जा रहा हैं। पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है। प्रदेश के सभी जिलों में अप्रैल माह से स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाये जा रहे हैं। इसके लिए वोटर्स से कोई फीस नहीं ली जा रही है।