Red welvet ka kek Lage: Lal Pari Kareena Look-‘लाल परी’ बनकर इवेंट में पहुंचीं करीना कपूर
Red welwvet ka kek Lage: Lal Pari Kareena Look
-‘लाल परी’ बनकर इवेंट में पहुंचीं करीना कपूरबॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस सुर्ख रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस उन पर काफी ज्यादा सूट कर रही थी और वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों में देखिए करीना कपूर के कातिलाना लुक्स की फोटोजरेड हॉट ड्रेस
करीना कपूर मुंबई में जिस इवेंट में गई थीं वो महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर था. इस इवेंट में एक्ट्रेस को सम्मानित किया गया. जिसमें करीना रेड हॉट ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
ग्लैमरस लुक
करीना की ये ड्रेस धोती स्टाइल की है. एक्ट्रेस ऊपर रेड कलर का लूज लॉग टॉप पहनी हुई हैं और नीचे धोती उसी रंग की पहनी है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही है.
ऐसे पूरा किया लुक
करीना के टॉप के ऊपर नेक लाइन पर हैवी वर्क हुआ है. इसी हैवी वर्क से मैचिंग करते हुए एक्ट्रेस ने कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने और बालों का हाई बन बनाया.जिसमें उनकी अदाएं और लुक्स दोनों ही फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है.