Latest

Katni news update : हिरवारा गांव में चौंका देने वाली घटना, मानव का कटा हुआ हाथ बाड़ी में मिला

Katni news update : एनकेजे, 10 सितंबर: एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम हिरवारा में एक घर के पास मौजूद बाड़ी में मानव का कटा हुआ हाथ मिलने से समूचे गांव में हड़कंप मच गया। शुक्रवार, 8 सितंबर को चंदीदाई के पास बच्चा चौधरी के घर की बाड़ी में यह हाथ पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का तुरंत निरीक्षण किया और कटे हुए हाथ को जप्त कर लिया। पुलिस ने इसे गांव के पास के गड्ढे में दफना दिया।

इसे भी पढ़ें-  October Changes: विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका


Katni news update


एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने कहा, “शायद गांव के पास के शमशान से कोई कुत्ता इस हाथ को उठा कर लाया होगा। अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत हमें प्राप्त नहीं हुई है।”