Sports

Asia Cup 2023 India VS Pakistan Match : भारत-पाक महामुकाबले में बारिश का कहर, जानें रिजर्व डे के नियम!

Asia Cup 2023 India VS Pakistan Match :कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2023 के भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश ने फिर से खेल को बाधित किया। याद दिलाना चाहूंगा कि पहले ही ग्रुप स्टेज में बारिश ने मुकाबले को बेनतीजा छोड़ दिया था।

मैच का हाल:


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा। भारतीय ओपनर्स रोहित और शुभमन ने मजबूत शुरुआत दी और 121 रन की साझेदारी रची। उनके विकेट गिरने के बाद राहुल और कोहली ने पारी को संभाला। भारत का स्कोर 24.1 ओवर पर 147/2 था, जब बारिश ने खेल को रोक दिया। Asia Cup 2023 India VS Pakistan Match


क्या हैं रिजर्व डे के सभी नियम?

1- सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि रिजर्व डे पर मुकाबला तभी जाएगा जब हर संभव कोशिश के बाद भी मैच के दिन मुकाबला नहीं पूरा हो सके। मैच के दिन ओवर घटाने से लेकर आखिरी वक्त तक इंतजार किया जाएगा कि पहले दिन ही मैच का रिजल्ट निकले। लेकिन इसके बाद भी अगर मैच नहीं हो पाया तो उसे रिजर्व डे पर ले जाया जाएगा।

2- सबसे जरूरी बात यह भी जाननी होगी कि रिजर्व डे पर मुकाबला शुरुआत से नहीं होगा। जबकि मैच के दिन जहां से मुकाबला रोका जाएगा वहीं से रिजर्व डे पर मैच की शुरुआत होगी।

3- अगर पहले दिन ओवर घटाने के बाद मैच रिजर्व डे पर जाता है तो रिजर्व डे पर पूरे ओवर नहीं होंगे बल्कि उतने ही ओवर होंगे जितने घटाकर करने का फैसला किया गया था।

4- अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबले का रिजल्ट नहीं आ सका तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को आधे-आधे अंक मिलेंगे

5- एशिया कप 2023 के सुपर 4 के अन्य मैचों को रिजर्व डे नहीं दिया गया है। सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

आइए, उम्मीद करते हैं कि हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले और मौसम खेल के बीच न आए।