Traffic Jam Katni रंगनाथ मंदिर के सामने दो घंटे जाम में फंसे लोग
Traffic Jam Katni (विवेक शुक्ला)
रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत रंगनाथ मंदिर में धार्मिक आयोजन तथा साउथ स्टेशन के सामने स्थित रेल अंडर पास में बारिश का पानी भर जाने के कारण लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। यहां लगभग दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे।बताया जाता है कि रंगनाथ नगर मंदिर में आयोजित धार्मिक आयोजन में शहर से कई लोग अपने चार पहिया वाहन से पहुंचे थे। जिनके वाहन मंदिर के बाहर सडक़ पर पार्क थे।
वहीं बारिश शुरू हुई तो साउथ स्टेशन के सामने स्थित रेल अंडर पास में बारिश का पानी भर गया। इन दोनों वजहों से यहां जाम लग गया और रेल अंडर पास के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। हालांकि कई लोगों ने जाम से बचने के लिए लखेरा, आयुध निर्माणी होते हुए अपना काम चलाया लेकिन एन शक्तिपुंज एक्सप्रेस आने के समय लगे जाम के कारण उन लोगों को भारी परेशानी हुई जो इस ट्रेन को पकडऩे साउथ स्टेशन जा रहे थे।
You must be logged in to post a comment.