G20 Summit 2023 जी 20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने नवंबर में वर्चुअल सेशन का दिया प्रस्ताव
‘नवंबर में वर्चुअल सेशन का प्रस्ताव’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत के पास है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए, प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि हम जो सुझाव दें उसकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे तेज किया जा सकता है. मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसके साथ मैं जी 20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं.
असमानता दूर करने की जरूरत: ब्राजील के राष्ट्रपति
2024 के जी 20 समिट के लिए ब्राजील को अध्यक्ष बनाया गया है. जी 20 प्रेसीडेंसी मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा, हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जिसमें सरकारी संस्थान अभी भी वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं. हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे. आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसकी मूल विसंगतियों में हैं.
भारत ने ब्राजील को सौंपी जी20 की अध्यक्षता
भारत ने 2024 के जी20 समिट की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी 20 समिट की प्रेसीडेंसी के लिए प्रतीक स्वरूप हथौड़ा सौंपा.पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति लूला को जिम्मेदारी सौंपता हूं.
‘वन फ्यूचर’ पर सेशन शुरू
जी-20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन भारत मंडपम में वन फ्यूचर सेशन शुरू हो गया है. ये तीसरा सेशन है. इससे पहले वन अर्थ, वन फैमिली सेशन में जी-20 देश के नेताओं ने भाषण दिया.
वियतनाम के लिए रवाना हुए बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे के बाद लौट गए हैं. वे यहां जी-20 समिट में शामिल हुए. उसके बाद नई दिल्ली से वियतनाम के दौरे के लिए उनके विमान ने उड़ान भरी. इससे पहले सुबह बाइडेन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि
जी-20 देशों के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे…’ का गायन किया गया.