IND Vs PAK Live: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दोपहर तीन बजे से
IND Vs PAK Live आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि, इसके लिए कल एक रिजर्व-डे भी रखा गया है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 घोषित
मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में खेलने वाली टीम में बाबर आजम ने एक भी बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पांच साल बाद भारत के खिलाफ वनडे में खेलेगा। कैंडी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर फहीम अशरफ टीम में नहीं थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में मौका मिला था और वह अब अगले मैच में भी खेलेंगे। वह 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलेंगे। तब एशिया कप के मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
IND vs PAK Live Score: दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सऊद शकील।