katni

Katni Crime Breaking: कुआ के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली शराब ठेका कर्मी की लाश

Katni Crime Breaking: कुआ के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली शराब ठेका कर्मी लाश। बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम कुआ के जंगल में शराब दुकान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने के बाद सनसनी मच गई है। मृतक अजय बर्मन ग्राम बचैया का रहने वाला था तथा कुआ शराब दुकान में काम करता था। बताया जाता है कि कल पुलिस ने अवैध शराब को लेकर अजय सहित शराब दुकान के कुछ कर्मचारियों को पकड़ा। जिसमें अजय भी शामिल था । इसके बाद अजय की जंगल से शराब बरामद हुई। चूंकि शराब ठेकेदार अजय की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया इसलिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद लाश को भी पीएम के लिए मेडिकल जबलपुर भेजा गया है। पूरा मामला संदिग्ध है इसलिए मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  संस्कार शिविर मेें देश भर से आये 500 शिवरार्थी ले रहे धर्म लाभ