katni

National Lok Adalat In Katni: नेशनल लोक अदालत में निगम अध्यक्ष ने भी सुनी जनता की समस्याएं

National Lok Adalat In Katni: नेशनल लोक अदालत में निगम अध्यक्ष ने भी सुनी जनता की समस्याएं। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगरपालिक निगम प्रांगण में आयोजित नेशनल लोक अदालत का किया निरीक्षण ।

निरीक्षण के दौरान श्री पाठक नें संपत्तिकर काउंटर में बैठकर भवन स्वामियों की समस्या सुनते हुए समक्ष में उपथित राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक को समस्याओं का निराकरण करानें के दिए निर्देश , साथ ही कांउटर पर बैठे आपरेटर एवं राजस्व विभाग,जलकर विभाग के कर्मचारियों से स्थल पर उपस्थित नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाने की बात कही।

सुनहरे अवसर का उठाए लाभ – मनीष पाठक

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया गया कि नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत संपत्तिकर व जलकर सर्चचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है, बकायादारों के लिए यह सुनहरा अवसर है भवन स्वामि इसका लाभ उठाए नेशनल लोक अदालत नगर निगम प्रांगण के साथ जोन कार्यलयों में भी आयोजित की गई है जिससे भवन स्वामियों को असुविधा का सामना न करना पडे। भवन स्वामी अपनें नजदीकि जोन कार्यालय में जा कर भी संपत्तिकर व जलकर की राशि आयोजित नेशनल लोक अदालत में जमा कर इस सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस दौरान पाषर्द राजेश भास्कर, सशिकांत तिवारी,राज कुमार माखीजा पूर्व पार्षद सहित राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, रा.उप.निरी.मुकेश राजपूत सहित नगरपालिक निगम कटनी के राजस्व विभाग एवं जलकर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपथिति रही।

इसे भी पढ़ें-  अवैध कालोनी बसाने वाले पर मामला दर्ज, न्यायालय कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद रीठी पुलिस ने की कार्रवाई