युवक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद बड़वारा पुलिस की कार्रवाई
युवक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद बड़वारा पुलिस की कार्रवाई। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कटनी पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है जिले मे अवैध नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। वही बड़वारा पुलिस ने विलायत कला ग्राम में अवैध महुआ शराब की बिक्री करने के फिराक मे बैठे एक आरोपी को 60 लीटर अवैध शराब के साथ दबोच लिया है।
शनिवार को बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के निर्देशन पर अवैध नशे के कारोबार पर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
जिसके परिपालन में थाना क्षेत्र के विलायत कला ग्राम में अवैध महुआ शराब बिक्री होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी जानकारी लगने के बाद तत्काल मौके पर दबिश दी गई जहां आरोपी अरविंद सिंह शराब बिक्री करने के फिराक में बैठा हुआ था जिसे रंगे हाथों मौके से दबोच लिया गया आरोपी के कब्जे से 60 लीटर अवैध महुआ शराब चार प्लास्टिक के डिब्बो में बरामद हुई है जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही न्यायालय के समक्ष आरोपी को पेश किया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका
ASI जयपाल सिंह,प्रधान आरक्षक लालू यादव, नितिन जायसवाल,आरक्षक संतोष यादव,रवि कोरी,गौरी शंकर की भूमिका रही।