katni

katni News: अब कटनी जिले में घर घर लगेंगे बिजली स्मार्ट मीटर!

katni News: अब कटनी जिले में घर घर लगेंगे बिजली स्मार्ट मीटर! मध्यप्रदेश बिद्युत वितरण कंपनी अब कटनी जिले में स्मार्ट मीटर शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है।स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी तो रूकेगी मगर मीटर की तेज रफ्तार से बिजली बिलों में भारी इजाफा होने कि संभावना है।

इसे भी पढ़ें-  रसूख नेस्तनाबूद: शासकीय प्राथमिक शाला केवलारी से हटाया गया 7 साल पुराना अतिक्रमण

अब घर-घर लगेगें स्मार्ट मीटर

सूत्र बताते है कि इसके पहले जबलपुर सिटी में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की तैयारी थी मगर वहां भारी विरोधाभास की स्थिति बनने के कारण स्थगित कर दिये गये और खटनी जिले की भोली भाले उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर थोपने की पूरी प्लानिंग हो गयी है स्टाक भी आ चुका है।कुछ मीटर जांच के लिये भेजे गये है।यदि यहाँ विरोध नहीं हुआ तो स्मार्ट मीटर के बिलों से आम उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिलों से जूझना पडेगा।

इसे भी पढ़ें-  खाकी के डर से तालाब में कूदा युवक, पुलिस औऱ दोस्तों के सामने डूब गया, 100 डायल वाहन पर गम्भीर आरोप