Katni Accident: बरही-कटनी मार्ग हादसे में युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने किया चकाजाम
कटनी।
बरही थाना अंतर्गत ग्राम छिदहाई पिपरिया में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने चकाजाम कर दिया। प्रदर्शन से कटनी-बरही मार्ग दो घंटे तक बंद रहा।समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी माने
मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खोला। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरियाकला निवासी 38 वर्षीय शिवमंगल चक्रवर्ती शुक्रवार की सुबह बाइक से घर जा रहा था।
शिवमंगल की घटना स्थल पर ही मौत
उसीदौरान नीलू पारधी नामक युवक ने बाइक से टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से शिवमंगल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो उठे।
बगैहा मोड़ पर चकाजाम
आक्रोशित भीड़ ने कटनी-बरही मार्ग के बगैहा मोड़ पर चकाजाम कर दिया। दो घंटे तक मार्ग बाधित रहा। सूचना पर एसडीओपी कुष्णपाल सिंह, बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे, राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण पारधियों को यहां से हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों ने मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी माने और चकाजाम समाप्त हुआ।