Saturday, September 9, 2023
katniLatestमध्यप्रदेश

Train Route Changed: 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी महानगरी एक्सप्रेस

कटनी(विवेक शुक्ला)। उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य चलते रेलवे ने सतना, कटनी, जबलपुर होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 22177/22178 महानगरी एक्सप्रेस के निर्धारित रूट में रेलवे ने आगामी 19 सितम्बर से आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

लखनऊ रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे का निर्णय

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 22177 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विन्ध्याचल, वाराणसी के बजाये मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, बनारस रूट से चलेगी। इस अवधि में यह ट्रेन वाराणसी स्टेशन के बजाये बनारस स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।

इसे भी पढ़ें-  Indian Railways Route Changed: G-20 सम्मेलन के बीच दो दिन में 300 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, ताज समेत ये एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

प्रयागराज छिवकी, विन्ध्याचल, वाराणसी के बजाये मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, बनारस रूट से चलेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस महानगरी एक्सप्रेस 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विन्ध्याचल, वाराणसी के बजाये मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, बनारस रूट से चलेगी। इस अवधि में यह गाड़ी वाराणसी स्टेशन के बजाये बनारस स्टेशन से ओरिजिनेट होगी।

 

सहित कई ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

जबलपुर-अमरावती सहित कई ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
भोपाल-इटारसी रेलखंड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर रेलवे के द्धारा जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  MP Breaking News : धार में भयानक सड़क हादसा: कार नहर में गिरी, दो महिलाओं की मौत और बालक लापता

 

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 28, 29, 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर.नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 02 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behno Ka Setup: राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन: सीएम की यात्रा पर संविदा कर्मी करेंगे पुष्प वर्षा

इसी तरह गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 26 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन.इटारसी.आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 सितंबर से 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।