katniLatest

Katni में इस बार भी भव्यता से मनेगा दधिकांदो महोत्सव, तैयारी पूर्णता की ओर

katni श्री बधाई उत्सव कमेटी के संयोजक प्रेमप्रकाश दीक्षित, संजीव चौदहा, अध्यक्ष अभिषेक पुरवार, सचिव- रविन्द्र चौदहा, कोषाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, कृष्णा सोनी, अतीश खम्परिया, पप्पू गर्ग ने बताया कि दधिकांदो महोत्सव की तैयारियां लगभग अपनी पूर्णता पर है। दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्रा 10 सितम्बर 2023 दिन रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से बड़ी धूम-धाम एवं आकर्षक साज सज्जा के साथ सायं काल 5 बजे प्रारंभ होगी। श्री जालपा भगत मण्डली द्वारा भगवान श्री की महाआरती की जावेगी।

श्री बजरंग बाल रामायण समाज, श्यामा श्यामा भजन मंडली, मस्तराम अखाड़ा, रोजयोग केन्द्र की संचालिका -लक्ष्मी बहन के द्वारा, लक्ष्मी नारायण महिला रामायण मंडली, गहोई वैश्य महिला समिति, भारत सेवादल, सतीश मोर केटर्स, सर्व शक्ति वूमेन पावर, पुरवार मंडल, गोलू नामदेव, मनोहर शिशु मंदिर, ओ. पी. एलाउन्सर शहर की अन्य के द्वारा स्वचलित एवं जीवित झाँकियाँ प्रस्तुत की जावेगी। चल समारोह में बधाई उत्सव कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा सुंदर-सुंदर झाँकी भी लगायी जावेंगी।

दधिकांदो महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए – स्व. प्यारेलाल अखाड़ा जबलपुर द्वारा व्यायाम प्रदर्शन वं उँची मटकी फोड़ी जावेगी, नागेश्वर मंदिर डमरू पार्टी, सागर, सतगुरू अखाड़ा सागर द्वारा झाझंर प्रदर्शन, अक्षय निगम भोपाल के कलाकार द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य चल समारोह में प्रस्तुत किया जावेगा । चल समारोह में विशेष आकर्षण नौकाबिहार झांकी, मुरादाबाद, केरल की प्रसिद्ध झांकी मुरादाबाद, हाबली वीर हनुमान, प्रयागराज, 31 मुखी महाकाली मेरठ के कलाकारों द्वारा प्रदर्शन, आर. आर. एस. कडमी के बच्चों द्वारा स्केटिंग का चल समारोह में प्रदर्शन किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें-  30 सितंबर से शुरू होगा घंटाघर मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य

चल समारोह में छोटे छोटे बच्चों द्वारा कैतुक वेशभूषा में भाग लेगें जिसका पुरुस्कार मंच में श्री बधाई -सव कमेटी द्वारा प्रदान किया जावेगा।

तैयारियां पूर्ण करने के लिए बधाई उत्सव कमेटी के संरक्षक राजू खण्डेलवाल, राजू अग्रवाल, बिहारी नी, अनिरूद्ध अग्रवाल, गनेश मोर, ओमप्रकाश टुड्हा, सुरेश सराफ, विपुल कोटक, अजय सरावगी, पदम नाठी (मामा), बेबू चौदहा, मनीष सराफ, संजय चौदहा-मंगू, अतुल बिलैया, गुड्डा सरावगी, पंकज नोलिया, अशोक नगरिया, निक्की दीक्षित, विनीत चौदहा, मयूर खण्डेलवाल, सुयश खण्डेलवाल, ललित, अभिषेक बर्मन, जमुना बिचपुरिया समिति के समस्त पदाधिकारीगण बड़े उत्साह से कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Katni विकास रथ जिले के गाँव-गाँव दे रहा योजनाओं की जानकारी

इस वर्ष मटकियों व वंदनवार बाँधने वालों की होड़ लगी ….

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 भगवान श्री मुरली मनोहर जी की शोभायात्रा का स्वागत करने एवं ग्वालों को दही मक्खन लुटाने वालें की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। साँई फ्रेडस क्लब के द्वारा सांई मंदिर के पास, चौरसिया पान पैलेस, जितेन्द्र गुप्ता – जित्तू, घंटाघर मैदान – मनोज डेंगरे, गौरी चाय, गिरीराज एंड कंपनी, वंदना साड़ी सेंटर के सामने सतीश बजाज द्वारा, पार्षद शिब्बू साहू द्वारा साहू प्लाजा, कटनी टेन्ट लाईट एसोसिएशन, हीरागंज व्यापारी संघ – हीरागंज चौराहा, ताम्रकार परिवार, गंगा प्लाईवुड एवं लल्लू तिवारी, वेंकटेश मंदिर, गजानन टॉकीज चौरहा में गुप्ता परिवार द्वारा, भारती परिवार, गोल बाजार में फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, मेन रोड व्यापारी संघ, देशभंडार के पास, नयन बजाज द्वारा, हिन्दू युवा सेना मटकी बाँधने एवं प्रसाद वितरण करने कीजानकारी हमें प्राप्त हुई है ।

इसे भी पढ़ें-  7th Pay Commission Da Hike: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द! गणेश चतुर्थी व त्योहारों के बीच बढ़ सकता है मासिक वेतन

दधिकांदो महोत्सव चल समारोह में स्वागत करेगें

इस वर्ष दधिकांदो महोत्सव शोभायात्रा में – श्री गहोई वैश्य समाज, श्री पुरवार मंडल, गायत्री योग अनुसंधान केन्द्र, सिंधु नौजवान मंडल, वैष्णव मंडल एवं गट्टानी परिवार, ब्राम्हण समाज, सीमेन्ट व्यापारी संघ, नगर भाजपा एवं कटनी लघु उद्योग भारतीय निगम, हिन्दु उत्सव समिति, बारडोली उत्सव समिति, जिला ब्रम्हण समाज, राष्ट्रीय यादव संघ, हम कदम, एन.जी.ओ., कटनी टेंटएण्ड लाईटएसोसिएशन, हीरागंज व्यापारी संघ, सब्जी-फल विक्रेता संघ, मेन रोड व्यापारी संघ, कटनी टेंट व्यापारी संघ एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भगवान श्री के शोभायात्रा का स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा । महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम आयुक्त, नगरनिगम अध्यक्ष मनीष पाठक जी ने आश्वासन दिया है कि चल समारोह में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावेगी।