PM kisan samman nidhi : Online Banking से जुड़ा PM किसान सम्मान निधि का नया आवश्यक कदम, जानें कैसे पाएं 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि!
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। भारत सरकार जल्द ही इस योजना की 15वीं किश्त नवंबर या दिसंबर महीने में जारी कर सकती है। यह राशि तीन किश्तों में 2,000-2,000 रुपये के हिसाब से दी जाती है।
e-KYC: अब ऑनलाइन पहचान सत्यापन का जमानाअब इस योजना का लाभ पाने वाले किसानों को अपना e-KYC अवश्य करवाना होगा। e-KYC, जो की Online Banking का महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसानों की पहचान की ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया है।
इससे सरकार को गड़बड़ी और धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। किसान PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर e-KYC करवा सकते हैं।
Online Banking की भूमिकालाभार्थी किसानों को अपने बैंक खाते को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ जोड़ना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका खाता आधार से लिंक हो।
इस युग में, जब Online Banking ने तेजी से प्रसार पाया है, आधार और बैंक खाता का लिंकिंग और भी आसान हो गया है।इसके अलावा, जमीन मालिक किसान को PM किसान की वेबसाइट पर भूमि की जमाबंदी का कागज ऑनलाइन अपलोड करना होगा। Online Banking के माध्यम से यह प्रक्रिया और भी सहज हो जाती है।

You must be logged in to post a comment.