Katni शहर में फिर सक्रिय हुआ वाहन चोर गिरोह, पुलिस FIR तक सीमित?
कटनी। (विवेक शुक्ला)।
शहर में एक बार फिर वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण आए दिन बाइक व कार चोरी हो रही हैं और पुलिस एफआइआर दर्ज करने तक सीमित नजर आ रही है।लंबे समय से पुलिस के हाथ बाइक चोर नहीं लगे है। गुरुवार को एक बार फिर चोरों ने एनकेजे थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक में कार चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि घटना गत दिवस रात 12 बजे की है। दुर्गा चौक के समीप रहने वाले नीरज पिता रामचरण श्रीवास्तव की लगभग डेढ़ लाख रूपए कीमती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.पी.21सीए-4226 घर के सामने से चोरी हो गई। हालांकि पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में एसबीआई बैंक के सामने से गत दिनों चोरी हुई बाइक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम घघरी खुर्द निवासी साजन पिता श्रवण कुमार बर्मन 5 सितंबर की शाम एसबीआई में ब्रांच में बैंक के किसी काम से आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल बैंक के बाहर सडक़ के दूसरी तरफ खड़ी कर दी थी। जब वह बैंक से काम खत्म करके वापस लौटा तो वहां उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी.21-2932 नहीं थी। काफी देर तलाश करने के बाद उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आग्रह करके घटना के समय की फुटेज निकलवाई जिसमें चोर बाइक को ले जाते हुए स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। कोतवाली पुलिस ने युवक की शिकायत एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।