Katni News सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम
Katni News सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन ने बाबा के मुरली के महावाक्य सुनाते हुए कहा कि जैसे श्री कृष्ण की आत्मा और शरीर दोनो पवित्र है इस तरह हमें अपने मन को भी शुद्ध और पवित्र बनाना होगा ।
आज के इस पावन दिवस पर सच्चा सच्चा यह व्रत रखें की हमें पवित्र बनकर दिल से प्रभु प्रेम की मुरली बजाते रहना है और सबको खुशी शांति सहयोग देने की शुभभावना शुभकामना रखनी है । तत्पश्चात बी के दुर्गा बहन द्वारा बाबा को भोग अर्पित कर सभी भाई बहनो ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की ।
मौके पर बहन सविता पुरबिया ने कृष्ण प्रेम रस से भरपूर गीत सुनकर सभी को भावविभोर कर दिया । बच्चों ने विभिन्न तरह के भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर सुंदर नृत्य किया ।अंत में सभी को भोग वितरित किया गया ।
इस अवसर पर बीके नेहा बहन, तृप्ति बहन,सुनीता बहन संजय भाई सुरेश भाई का सहयोग रहा ।साथ ही उपसेंटर रोशन नगर मे प्रभारी सुमन बहन, सीमा बहन, चाका मे प्रभारी सविता बहन, मंगल नगर मे प्रभारी अनिता बहन, कैमोर मे प्रभारी भारती बहन, निवार मे प्रभारी बरखा बहन, बेबी बहन, झिझरी मे प्रभारी ज्योति बहन, एनकेजे मे प्रभारी नेहा बहन, शिवानी, बरही मे दीपा बहन, बसाडी मे किरण बहन के द्वारा जन्माष्टमी पर भोग लगाकर सभी को वितरित किया गया ।