Latest

Iskcon temple Indore : इंदौर और ग्वालियर में जन्माष्टमी की धूम, गोपाल मंदिर के राधा-कृष्ण की सजीव छवि ने किया भक्तों को मोहित

Iskcon temple Indore :  इंदौर/ग्वालियर, मध्य प्रदेश: देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया  है। इंदौर के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में सुबह से लगातार भजन-कीर्तन का माहौल सिर्जन रहा, जो रात्रि 12 बजे तक जारी रहा ।

Krishna janmashtami ke upay : प्रेम और धन दिलाते है कृष्ण जन्माष्टमी के ये उपाय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्नी के साथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर दर्शन किये। वहीं, वे भक्तों के साथ श्री कृष्ण के भजन-कीर्तन में भी सम्मिलित हुए। उन्होंने भक्तों से कहा कि हर व्यक्ति को भक्ति का नशा करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  खाकी के डर से तालाब में कूदा युवक, पुलिस औऱ दोस्तों के सामने डूब गया, 100 डायल वाहन पर गम्भीर आरोप

iskcon temple

दूसरी ओर, ग्वालियर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में भी जन्माष्टमी का धार्मिक माहौल देखने को मिला। भक्तों की लंबी कतारें राधा-कृष्ण के सुंदर रूप के दर्शन के लिए खड़ी रहीं। आज राधा-कृष्ण को 100 करोड़ से अधिक कीमत के आभूषणों से  सजाया गया है। भक्तों में छोटे बच्चे भी देखे गए, जो राधा और कृष्ण के रूप में तैयार होकर दर्शन करने पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-  Small Savings Schemes: PPF-सुकन्या समृद्ध‍ि खातों पर आया बड़ा अपडेट, 1 अक्‍टूबर से फ्रीज हो जाएंगे ऐसे अकाउंट

Iskcon temple Indore

If you want to receive news updates faster, follow our Facebook page.