Bhopal: जी-20 सम्मेलन का असर, 10 सितंबर को दिल्ली की एक उड़ान निरस्त रहेगी
Bhopal: जी-20 सम्मेलन का असर, 10 सितंबर को दिल्ली की एक उड़ान निरस्त रहेगी । नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली से देश के विभिन्न शहरों के लिए संचालित उड़ानों के शेड्यूल में परिवर्तन किया जा रहा है। देश भर में आठ से 11 सितंबर के बीच कुछ उड़ानें निरस्त भी की गई हैं। भोपाल से इंडिगो की एक उड़ान प्रभावित होगी। उड़ान संख्या 6-ई 6822 का 10 सितंबर को संचालन नहीं होगा। यह उड़ान दोपहर 3.45 बजे भोपाल पहुंचती है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार फिलहाल एक ही उड़ान निरस्त होने की सूचना मिली है। इंडिगो ने यात्रियों को जी-20 सम्मेलन के कारण हवाई यातायात प्रभावित होने की पूर्व सूचना दे दी है। कंपनी ने प्रभावित उड़ानों में बिना कटौती के रिफंड देने एवं बिना किसी शुल्क के उड़ानों को पुर्न निर्धारित करने एवं यात्रा की तिथि में बदलाव की पेशकश की है। यात्रियों को निरस्त उड़ानों एवं समय में परिवर्तन की पूर्व सूचना भी दे दी गई है।