Latest

कटनी में कुशाभाऊ ठाकरे की मनाई जन्म जयंती, भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कटनी: राष्ट्रीय स्वाभिमान को प्राथमिकता देने वाले और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जबलपुर बायपास पर स्थित उनके स्मारक पर और जिले के विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन और अन्य उच्च पदस्थ नेता भी उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष टंडन ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे ने राजनीति में सामाजिक जागरूकता की भूमिका निभाई थी। उनकी लोकप्रियता केवल भाजपा में ही सीमित नहीं थी, बल्कि अन्य पार्टियों और क्षेत्रों में भी वे अत्यंत सम्मानित थे।

श्रीमती अलका जैन और श्री पीतांबर टोपनानी ने भी अपने संस्मरण साझा किए और उन्होंने ठाकरे जी की शिक्षाओं और उनके आदर्शों की प्रशंसा की।

विधायक श्री संदीप जायसवाल ने ठाकरे जी के जीवन और कार्य की महत्वपूर्णता पर बल दिया और कहा कि भाजपा की आज की मजबूत स्थिति उनके मार्गदर्शन का परिणाम है।

इस अवसर पर श्री दीपक सोनी टंडन,श्री संदीप जायसवाल, श्री पीतांबर टोपनानी, श्री रामरतन पायल,श्रीमती अलका जैन,श्री सुरेश सोनी, श्री सत्यव्रत त्रिपाठी,श्री सत्यनारायणअग्रहरी,श्री रणवीर कर्ण,श्री सचिन तिवारी, श्री स्वप्निल पुरवार,श्री मृदुल मिश्रा,श्री संदीप दुबे,श्री मिट्ठू लाल जैन, श्री कौशल दुबे,श्री महेश शुक्ला,श्री अक्षय श्रीवास्तव,श्री धर्मेन्द्र गर्ग,श्री रेशू टूडहा,श्री मनोज तिवारी,श्री कौशल गुप्ता, श्री शिवराम तिवारी,श्री राजेश पटेल, श्री चंद्रेश मिश्रा,श्री नवीन मोटवानी,श्री पिंटू गौतम, श्रीमती मनीषा प्यासी,श्री कोशलेश मिश्रा, श्री गोविंद मिश्रा,श्री मयंक दुबे, श्री शिवम बर्मन,श्री रोहित गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  विधायक संजय पाठक ने गांवों में चौपाल लगाकर किया संवाद, इटौरा, कुटेश्वर क्षेत्र के ग्रामों के लिए होगी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना