katni

छपरवाह में आज मनेगी जन्माष्टमी, धर्मप्रिय जनता से पुण्य लाभ लेने की अपील

छपरवाह में आज मनेगी जन्माष्टमी, धर्मप्रिय जनता से पुण्य लाभ लेने की अपील। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आज शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पंडित जर्नादन तिवारी व पंडित पुष्पेन्द्र द्विवेदी के सानिध्य में समपन्न होंगे। देरशाम साढ़े 8 बजे से पूजा प्रारंभ होगी और रात 9 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कराया जाएगा। इसके बाद महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक आयोजनों का समापन होगा। मंदिर ट्रस्ट कमेटी सभी ग्रामवासियों सहित आसपास की धर्मप्रिय जनता से धार्मिक आयोजन में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें-  चरणबद्ध तरीके से होगा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, 30 सितम्बर से शुरुआत