katni

Katni Crime: चाकू की दम पर रंगदारी जमाते जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार

Katni Crime: चाकू की दम पर रंगदारी जमाते जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जिले की पुलिस भी एक्टिव मोड में आई गई है।

विजयराघवगढ़ पुलिस की कार्रवाई

और पुलिस के द्धारा गुंडा बदमाशों, वारंटियों सहित जिला बदर की कार्रवाई होने के बावजूद जिले की सीमा रेखा में ही घूम रहे बदमाशों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विजयराघवगढ़ के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर आधा दर्जन वारंटियों सहित जिलाबदर आरोपी के को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के वक्त किशन पुलिस को चाकू लिए हुए मिला

विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा जिलाबदर की कार्रवाई से प्रभावित होने के बावजूद थाना क्षेत्र में ही घूम फिर कर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में विजयराघवगढ़ के वार्ड क्रमांक 1 निवासी 35 वर्षीय किशन उर्फ कृष्णा कुम्हार पिता दुखिया कुम्हार पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 व धारा 188 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के वक्त किशन पुलिस को चाकू लिए हुए मिला। इसलिए उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत भी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह उपनिरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, आरक्षक नीतेश सिंह, लालू यादव, श्यामदास कोल, सुरेन्द्र ठाकुर, वाहन चालक आरक्षक मज्जू कोल भूमिका रही है।

इसे भी पढ़ें-  हमें स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ने व स्व को पहचाने की आवश्यकता: सुनील देव