निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने अधिकारियों को सौंपे दायित्वों को समय पर पूरा कराने दिए निर्देश
कटनी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें गोल बाजार रामलीला मैदान पंहुचकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला कटनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर की जाने वाली तैयारियों को समय से पूरा कराने के स्थल पर दिए निर्देश ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मद्देनजर रखते हुए निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें रामलील मैदान गोल बाजार पर पहुंच कर स्थल पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम को साफ-सफाई ,चूने की लाईन आदि की व्यवस्था कार्यक्रम के पूर्व करानें केनिर्देश दिए वहीं दूरभाष पर विद्युत विभाग के सहा यंत्री श्री आदेष जैन को कार्यक्रम स्थल पर उचित प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति हेतु टैंकर की व्यवस्था कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व करानें की बात कही ।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि,शहर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास व पवित्रता के साथ मनाया जाता है । नगरपालिक निगम कटनी द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थायें निर्धारित समयावधि में कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व ही पूर्ण करा ली जावें ।
निरीक्षण के दौरान पार्षद सर्वश्री विनोद लाला यादव भुट्टू,शशिकांत तिवारी,प्रभा गुप्ता,सुमित्रा रावत साथ ही अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला कटनी के पदाधिकारी ,बसंत यादव,कमलेष यादव,रितिक यादव,तरुण यादव,मोनू यादव गुड्डू यादव मुन्ना भईजान सहित नगर निगम कटनी के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।