katniLatest

वर्तमान परिषद में जनहित,शहर विकास के मुद्दो पर परित निर्णय की कार्यवाही विभाग शीघ्र करें पूर्ण: मनीष पाठक

कटनी।  निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें वर्तमान परिषद के निगम सम्मिलनों में लिए गये निर्णयों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा निगमायुक्त श्री शुक्ला की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों के साथ की गई। आहूत की गई समीक्षा बैठक में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जनहित, शहर विकास आदि मुद्दों पर बिन्दुवार विस्तृत रुप से परित निर्णयों पर प्रगति की जानकारी निगमायुक्त सहित विभागीय अधिकारियों से लेते हुए कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करानें के दिए निर्देश ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि निगम सम्मिलनों में लिए गए जनहित, शहर विकास के मुद्दे जैसे जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड चौडीकरण कार्य, कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकरण/सी.सी. रोड निर्माण कार्य, एम.एस.डब्ल्यू. एवं ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट किये जाने के संबंध में गठित समिति के प्रतिवेदन एवं गोलबाजार रामलीला मैदान में आडिटोरियम निर्माण, दैनिक बाजार बैठकी आदि जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई।

श्री आदेश जैन, नोडल अधिकारी,स्वच्छ भारत मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि एम.एस.डब्ल्यू. के संबंध में गठित समिति का प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है। निगमाध्यक्ष श्री पाठक द्वारा कहा गया कि प्राप्त प्रतिवेदन को निगम सम्मिलन में प्रस्तुत किया जावे।

इसे भी पढ़ें-  Pitru Paksha 2023 पितृपक्ष पूर्वजों को समर्पित पक्ष, पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं, जानिए श्राद्ध तिथियां

जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड चौडीकरण के संबंध में राहुल जाखड प्र. कार्यपालन यंत्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त स्थल पर डामरीकरण,पेवर ब्लाक, नाली निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, टेण्डर जारी किये जा रहे है, गोलबाजार रामलीला मैदान में आडिटोरियम निर्माण का भूमि पूजन कराया जाना है। नगर निगम स्वामित्व की दुकानों से अनुबंध पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क जमा कराये जाने के संबंध में सहायक राजस्व अधिकारी, श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा बताया गया कि निगम सम्मिलन के निर्णय अनुसार अधिवक्ता से विधिक राय लिये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, राय अप्राप्त है। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त प्रकरण के संबंध में अविलंब अधिवक्ता से संपर्क कर राय प्राप्तकर परिषद निर्णय अनुसार कार्यवाही की जावे।

इसे भी पढ़ें-  Online Satta इंदौर में सटोरियों ने सेवानिवृत्त डीएसपी के मकान को ऑनलाइन सट्टे का अड्डा बना लिया

कायाकल्प अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो के संबंध में श्री के0पी0शर्मा , प्र0कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि 09 कार्यो का वर्क आर्डर जारी किया गया था जिसमें से 02 स्थलों पर डामरीकरण कार्य एवं 02 स्थानों पर सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराये जावेगें।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभावार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

आयोजित बैठक में पार्षद सर्वश्री शशिकांत तिवारी ,राजेश भास्कर, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, ईश्वर बहरानी, सुरेन्द्र गुप्ता, श्री विनोद कुमार शुक्ला , आयुक्त, श्री पवन अहिरवार उपायुक्त, श्री के.पी.शर्मा प्र.कार्यपालन यंत्री, राहुल जाखड प्र. कार्यपालन यंत्री, प्र. सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, अश्वनी पाण्डेय, जागेश्वर प्रसाद पाठक सहा.राज.अधि.,संजय सोनी प्र.स्वास्थ्य अधिकारी, निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति, प्र. कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, वाहन प्रभारी श्री अरविन्द प्यासी, आलोक तिवारी स्टेनो आयुक्त एवं समस्त उपयंत्री सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।