Katni News : विजयराघवगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही में अनेक अपराधियों को किया गिरफ्तार; जिला बदर का मुख्य अपराधी भी हिरासत में
Katni News : विजयराघवगढ़ के पुलिस प्रशासन ने हाल ही में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व अनुविभागीय अधिकारी पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ने स्थानीय थाना स्टाफ की सहायता से कई गिरफ्तारी वारंटियों की कार्यवाही की। Katni News
माननीय न्यायालयों से जारी वारंटों पर आधारित, छह अपराधियों को अलग अलग गाँवों से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, जिला बदर के एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया, जो धारदार हथियार लेकर जनता को धमका रहा था। इस अपराधी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट, धारा 188 और धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
इस कार्यवाही में निरीक्षक अनूप सिंह, उनि विनोद सिंह, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्र. आर. अरविंद गर्ग और अन्य पुलिसकर्मियों की प्रमुख भूमिका रही

You must be logged in to post a comment.