Latest

Mirchi Baba News : एक साल बाद जेल से बाहर आएंगे मिर्ची बाबा, रेप के आरोप में हुए थे बंद।

Mirchi Baba News : भोपाल सेंट्रल जेल में रेप के आरोप में बंद वैराग्यानंद गिरी, प्रसिद्ध नाम से मिर्ची बाबा, को अदालत ने बरी कर दिया है। समृता सिंह ठाकुर की अदालत ने इस फैसले को सुनाया है।

यह मामला रायसेन की एक 28 साल की महिला के रेप के आरोप में था, जिसने भोपाल के महिला थाने में 8 अगस्त को इसका केस दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया कि मिर्ची बाबा ने उसे नशे की गोलियां दी और फिर उससे शारीरिक संबंध बनाया।
Mirchi Baba News
मिर्ची बाबा को इस केस में ग्वालियर के एक होटल से 9 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया था। बाबा ने अपनी मर्दानगी की परीक्षा की भी मांग की थी, लेकिन अदालत ने इस मांग को खारिज कर दिया।

अन्य सूचनाओं के अनुसार, मिर्ची बाबा पिछले लोकसभा चुनाव में चर्चा में भी आए थे, जब उन्होंने भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल मिर्ची से यज्ञ किया था।

मिर्ची बाबा की जेल में मारपीट भी हो चुकी है, जो इस पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना देती है। अब जब अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है, तो उम्मीद है कि वे जल्द ही जेल से बाहर होंगे।

इसे भी पढ़ें-  LIVE PM Modi Bhopal: PM मोदी बोले- कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह , जो बारिश में खुद ही खत्म हो जाता है