Katni Library with Training Center: जिले को मिलेगी सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय के साथ ट्रेनिंग सेंटर की सौगात
Katni Library with Training Center: जिले को मिलेगी सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय के साथ ट्रेनिंग सेंटर की सौगात। जिले में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के students विद्यार्थी वर्ग को एक बड़ी सौगात दी जा रही है।

विशेष प्रयास से जल्द ही शहर के मध्य सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय सह प्रशिक्षण Training center केंद्र खुलेगा। कलेक्टर द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता वाली जिला लोक परिसंपत्ति प्रबंधन समिति की बैठक में जिला प्रोत्साहन योजना अंतर्गत नगर निगम के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित केसीएस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय सह प्रशिक्षण केंद्र निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधोसंरचना विकास कार्य के लिए प्रस्ताव रखा गया।
जिसे जिला लोक परिसंपत्ति प्रबंधन समिति की बैठक में स्वीकृति मिलने के उपरांत मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड भोपाल को भेजा गया। जिस पर कंपनी द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
बैठक में जिला प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पारित 3 अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावो को भी मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड भोपाल को अधोसंरचना विकास कार्य हेतु प्रेषित किया गया था। जिन्हे भी भोपाल से मंजूरी मिल गई है। जिनमें अमृत सरोवर के पास ग्राम पंचायत वसुधा जनपद पंचायत रीठी में पर्यटन हट निर्माण कार्य हेतु 21.06 लाख, कन्या शिक्षा परिसर ग्राम पंचायत सरसवाही में खेल परिसर निर्माण कार्य के लिए 14.96 लाख साथ ही खेल मैदान में दर्शक दीर्घा के निर्माण के लिए 125.16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उल्लेखनीय है कि खेल मैदान में दर्शक दीर्घा निर्माण के लिए मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा कार्य लागत में 25 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से उपलब्ध कराए जाने की अनुशंसा की गई है।
You must be logged in to post a comment.