सियासत में गर्माहट: आम आदमी पार्टी ने जारी किया 10 गारंटी का कार्ड
Aam Adami Parti आम आदमी पार्टी जिला कटनी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा मध्यप्रदेश की आम जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी का कार्ड जारी किया है एवं गारंटी कार्ड प्राप्त करने टोल फ्री नंबर 7471111150 जारी किया है।
आप के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया की केजरीवाल की गारंटी कार्ड को समस्त विधानसभाओं में जन जन तक पार्टी के जिला, ब्लॉक, वार्ड, ग्राम समिति के पदाधिकारी घर घर तक पहुंचाएंगे एवं जारी टोल फ्री नंबर 7471111150 में कोई भी व्यक्ति कॉल करेंगे तो एक लिंक उनके मोबाइल पर आयेगी जिसे टच करके केजरीवाल की गारंटी कार्ड स्वयं प्राप्त कर सकते हैं।
श्री मिश्रा ने बताया की भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा चुनाव से पूर्व आम जनता को ठगने छल करने वचन पत्र, मेनिफेस्टो, घोषणा पत्र आदि जारी कर सत्ता हासिल कर तो लेते है पर उस कागज को डस्ट बिन में डाल कर भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते है लेकिन दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो कहा वो करके दिखाया। ये केजरीवाल की गारंटी है जो सरकार बनते ही पूरी होगी। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा एडवोकेट, प्रदेश सह सचिव अनिल सिंह सेंगर, विनोद शर्मा, रणजीत मौर्य, सोसल मीडिया समन्वय युवराज सिंह, कुंवर सिंह रघुवंशी, राघवेंद्र सिंह, श्याम यादव, सोनू मौर्य आदि आप पदाधिकारियों की उपस्थित रही।