katniमध्यप्रदेश

Katni Crime अवैध उत्खनन, अवैध शराब व गुण्डा बदमाश के विरूद्ध कुठला पुलिस की लगातार कार्यवाही से हड़कंप

Katni Crime पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशित एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कुठला द्वारा अवैध उत्खनन, अवैध शराब, व गुण्डा बदमाशे के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही जारी है।

थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा पदभार ग्रहण करते ही अवैध उत्खनन, अवैध शराब, व गुण्डा बदमाशे के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही की जा रही है कुठला पुलिस द्वारा विगत 15 दिन में 02 मुरूम के डम्फर, 01 रेत का डम्फर जप्त कर अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, एवं 36 प्रकरण अवैध शराब बैचने वालो के विरूद्ध दर्ज किये है। 2 लोगो के विरूद्ध बडी मात्रा 60-60 लीटर शराब मय मोटर साईकिल के साथ जप्त किया गया है। 4 क जुआ के प्रकरण दर्ज कर 100350 रू (एक लाख तीन सौ पचास रूपये) की जप्ती की गई है, इसी तरह सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध 12 केस बनाकर 5435 रू की जप्ती की गई है और 01 गुण्डा बदमाश से 01 देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया जाकर एफआईआर दर्ज की गई। है। थाना प्रभारी कुठला द्वारा की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र मे गुण्डा बदमाशो मे दहशत का माहौल है।

इसे भी पढ़ें-  शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 17 देकर 4 विकेट लिए, बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में भारत