Teachers Day सनशाइन एकेडमी में नन्हें बच्चों ने यूं मनाया शिक्षक दिवस
Teachers Day कटनी के सनशाइन एकेडमी रायवाडा में टिचर्स डे मनाया गया। आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। एकेडमी में बच्चों को उनके बारे मे जानकारी दी गई और बताया गया एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है।
कहा जाता है कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं। जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। शिक्षक से हमारा संबंध बौद्धिक और आंशिक होता है।
समाज में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में बच्चों ने कई तरह के गीत गाये और कविताए सुनाई और बच्चों ने अपनी मम्मियों के लिए कार्ड बनाये । शिक्षकों ने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया एवं बच्चों के साथ मिलकर बहुत एन्जॉय किया।