Latest

Jabalpur News: किसान मानसून और बिजली कटौती से परेशान, प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!

Jabalpur News: प्रदेश में अनियमित मानसून और बिजली कटौती की समस्या से Jabalpur के किसान परेशान हो रहे हैं। आज, Jabalpur के कई इलाकों के किसान संगठन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बिजली कटौती के तत्काल समाधान और नहरों में पानी पहुंचाने की मांग की। Jabalpur News

Jabalpur के किसानों ने प्रशासन से स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला गया, तो वे हजारों की संख्या में जुटकर उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। 

साथ ही, Jabalpur के किसानों ने मूंग खरीदी के बाद उनके बाकी रहे भुगतान की मांग भी प्रशासन से की है. 

इसे भी पढ़ें-  PM Modi's WhatsApp Channel Launched: पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल से एक ही दिन में जुड़े 10 लाख प्रशंसक