Youth Katni yuwa Mahotsav: नई शिक्षा नीति पर वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता, कटनी की अनोखी पहल की हो रही सराहना
Youth Katni yuwa Mahotsav: नई शिक्षा नीति पर वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता, कटनी की अनोखी पहल की हो रही सराहना
। नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था युवाओं में प्रतिभा विकसित करने का कार्य निरंतर कर रही है। इस कार्यक्रम में संस्था की संयोजक अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इसी तारतम्य मैं शासकीय तिलक महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं आज के परिवेश में परिवार की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न कॉलेज का स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने बाद चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर चित्रा प्रभात ने की। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मृगंका त्रिपाठी द्वितीय स्थान कुमारी जाकिरा फातिमा एवं तृतीय स्थान कुमारी नेहा यादव ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदिल अंसारी द्वितीय स्थान कुमारी नंदिनी खेड़िया एवं तृतीय स्थान महेंद्र चौधरी को प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रीमती मधु गुप्ता श्रीमती नंदनी पूजा सिंह श्रीमती अनुपम भार्गव निर्णायक रही है। निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती सीमा नाहर श्रीमती संगीता बजाज और श्रीमती शशि यादव निर्णायक रही है।
इस कार्यक्रम के संयोजक शांभवी श्रीवास्तव एवं अर्चना पुरवार के साथ आयोजक ग्रुप में स्वती सकसेरिया सीमा पांडे सविता राठौर चेतन दोषी का सराहनीय सहयोग रहा। विद्यालय की आचार्य शक्ति तिवारी एवं बबीता दत्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सफल संचालन सपना जैन एवं गीता पाठक ने किया ।
कार्यक्रम में यूथ कटनी की कार्यक्रम सक्रिय सदस्य मंजुला गुप्ता रश्मि बघेल वंदना सोनी टीना शिवहरे, साधना जैन, रेणु गट्टानी शालिनी सोनी अनुभा खमपरिया, जय, अलका सरावगी हंसा खंडेलवाल पूनम गुप्ता प्रिया श्रीवास्तव दीपाली गुप्ता, रश्मि सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।