Latest

अरुण बोले आखिरी बार बात हो रही और मार ली गोली, Property Dealer

अरुण बोले आखिरी बार बात हो रही और मार ली गोली, Property Dealer । घर से झगड़ा कर निकले प्रापर्टी डीलर ने सिटी सेंटर इलाके में बीच सड़क पर खुद को कार में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बेटे को किसी बात पर डांटा था, इसके बाद घर में झगड़ा हो गया था। वह कार लेकर घर से निकले और आत्महत्या करने से पहले अपने बहनोई व दोस्त को वीडियो काल भी किया।

बेटे को डांटा और विवाद हो गया

थाटीपुर इलाके में चौहान प्याऊ के पास रहने वाले अरुण सिंह तोमर पत्नी और बेटे सक्षम उर्फ अन्नू और चिंटू के साथ रहते थे। सोमवार सुबह बड़े बेटे सक्षम को किसी बात पर डांटा, इसके बाद घर में झगड़ा हो गया। फिर वह गुस्से में घर से कार लेकर निकल गए।

बोले अब आखिरी बार बात हो रही

काफी देर तक न लौटने पर बेटों ने फोन किए पर नहीं उठे। इसके बाद बड़े बेटे ने अपने फूफा विश्वनाथ सिंह सिकरवार और दोस्त राघवेंद्र को फोन लगाकर पूरी बात बताई। इसके बाद विश्वनाथ ने खुद फोन लगाया तो अरुण ने उठाया।

इसे भी पढ़ें-  विकास कार्यों का लोकार्पण करते बोले विधायक संजय पाठक- हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही

एक जन्मदिन कार्यक्रम में चलने के लिए कहा- इस पर अरुण बोले कि अब आखिरी बार बात हो रही है। कुछ ही देर में मौत की खबर आ जाएगी। फिर वीडियो काल पर बात की। वह कार के अंदर ही थे।

सबके सामने मार ली खुद को गोली

बेटे अपने दोस्तों के साथ बाइक से और बहनोई कार से ढूंढने निकले। थाटीपुर इलाके में सड़क पर यह लोग नजर आए। इनका पीछा किया तो कार लेकर भागे। गोविंदपुरी तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल से पहले बहनोई ने अपनी कार आगे अड़ा दी। सामने लाल बत्ती थी, पीछे बेटे बाइक पर थे।

इसे भी पढ़ें-  Love Jihad: मुंह बोले भाई से शादी करने का दबाव बना रही सना खान, उनके साथ शादी करके खुश रहोगी, खूब मजे करोगी

जैसे ही इनके पास आए तो इन्होंने सभी के सामने ही खुद को पिस्टल से गोली मार ली। राउंड कांच तोड़कर बाहर निकला। डिवाइडर तक खून के छींटे पड़े थे। उन्हें कार से सीधे अपोलो हास्पिटल लेकर भागे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और मर्ग कायम किया।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना

लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली, किसके नाम- पता नहीं

गोली लाइसेंसी पिस्टल से मारी गई है, लेकिन अरुण पर लाइसेंसी पिस्टल नहीं थी। अब यह पिस्टल किसकी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। उनके बेटे और रिश्तेदारों से जब पूछताछ की तो वह कुछ स्पष्ट नहीं बता सके।

 

अब तक की पड़ताल में सामने आया है किसी रिश्तेदार की यह पिस्टल है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। आगे पीछे गाड़ियां रूकने से गोली मारने की अफवाह उड़ गई और लोग भी दहशत में आ गए,पुलिस बाद में मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद मामला स्पष्ट हुआ।