MP Morena accident : मुरैना में हादसा, ट्रक की टक्कर से एक की मौत, 6 घायल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नुराबाद थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस दरदनाक हादसे में एक ट्रक ने नेशनल हाईवे 44 पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्तियां घायल हुई।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखी गई और उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद भाजपा नेत्री मधु दंडोतिया ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
जिला चिकित्सालय में घायलों को समय पर सही उपचार न मिलने पर मधु दंडोतिया ने डॉक्टरों से जोरदार विरोध प्रकट किया। उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि अगर घायल गर्भवती महिला और उसके बच्चे को कुछ भी होता है तो वह उसके लिए जिम्मेदार होंगे।

You must be logged in to post a comment.