Kymore: साईं मंदिर की दानपेटी का ताला टूटा, देर रात तक रहता है शराबियों का जमघट
Kymore: साईं मंदिर की दानपेटी का ताला टूटा, देर रात तक रहता है शराबियों का जमघट। कैमोर थाना क्षेत्र के अमर ईया पार स्थित साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बताया गया कि देर रात मंदिर के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी दानराशि पर हाथ साफ़ कर दिया। सुबह दर्शन करने आने वाले भक्तों ने मंदिर और दानपेटी का ताला टूटा देखकर पुजारी को ख़बर दी। बाद में पुलिस थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई।
उल्लेखनीय है कि अमरईया पार में प्राचीन राम जानकी और हनुमानजी के मंदिर के बाजू से साईं भक्तों द्वारा कुछ साल पहले ही भव्य साईं मंदिर का निर्माण किया गया है जहां प्रति गुरुवार को महाआरती एवं प्रसाद वितरण होता है। मंदिर के भीतर एक दानपेटी लगाई गई है जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा दानराशि डाली जाती है।
अक्सर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।