मध्यप्रदेश

Barish: बरगी और तवा बांध के गेट खुलने से इंदिरा सागर बांध लबालब, नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिश

Barish: बरगी और तवा बांध के गेट खुलने से इंदिरा सागर बांध लबालब, नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिश। मध्‍य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने से नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्र में तेज वर्षा हो रही है। इसके चलते बरगी और तवा बांध लबालब होने से इनके गेट खोले गए हैं। इसका लाभ इंदिरासागर बांध को हो रहा है। बांध के जलाशय का स्तर 260.30 मीटर हो गया है। फिलहाल इंदिरा सागर बांध के गेट खुलने की कोई संभावना नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  Eklavya Atithi Shikshak: अब एकलव्य अतिथि शिक्षकों ने उठाई मांग, सीएम शिवराज को लिखा पत्र

इंदिरासागर का जलस्तर अधिकतम 260.96 पहुंचा था

नर्मदापुरम (होशंगाबाद) से पानी का डिस्चार्ज करीब पांच हजार घनमीटर हो रहा है। हंडिया की ओर से घटकर 3700 घनमीटर रह गया है। इस माह में इंदिरासागर का जलस्तर अधिकतम 260.96 पहुंच गया था। लगातार विद्युत उत्पादन से यह 260.26 मीटर रह गया था।

जलस्तर करीब 260.55 मीटर तक पहुंचने की संभावना

नर्मदा के जलस्तर को देखते हुए इंदिरासागर बांध का जलस्तर करीब 260.55 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। वैसे बांध की कुल जल भराव क्षमता 262.13 मीटर है। अगस्त माह में बांध का जलस्तर 260 मीटर रखा जाता है। इसके चलते इंदिरासागर बांध का जलस्तर नियंत्रित करने के लिए पावर हाउस से विद्युत उत्पादन सतत जारी है। टरबाइन से 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Katni जैन समाज के संस्कार शिविर में शामिल श्रावकों की उपस्थिति में सुगंध दशमी पर भव्य जुलूस निकला