JOB Alert Railway Recruitment: 2023 : रेलवे भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
JOB Alert Railway Recruitment: 2023
: रेलवे भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रियाअ। गर आप भी इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आपका यह सपना बहुत जल्द ही पूरा हो सकता है। सेंट्रल रेलवे द्वारा एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2023 को तय की गई है और रजिस्ट्रेशन लिंक खुला हुआ है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन शुरू होने की तिथि: 29 अगस्त 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2023
यहाँ पदों की संख्या:
सेंट्रल रेलवे भर्ती के अंतर्गत कुल 2409 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें अप्रेंटिस शामिल हैं, और इन्हें मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलापुर क्लस्टर में भर्ती किया जाएगा।
ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किसी तरह की परीक्षा से गुजरने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कैंडिडेट्स का चयन मेरिट बेसिस के तौर पर किया जायेगा। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी किया जायेगा। इतना ही नहीं कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जामिनेशन से भी गुजरना पड़ेगा। इस जिस छात्र का चयन होगा उन्हें स्टाइपेन के तौर पर 7 हजार रुपये हर महीने दिया जायेगा।
क्या है उम्र सीमा
इस पोस्ट के लिए 15 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
क्या है पात्रता
अप्लाई करने के लिए आपके पास आपके किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा में पास होना चाहिए। इसके साथ ही आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए। तभी आप आवेदन कर सकेंगे। वरना आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
कितना लगेगा शुल्क
इन वैकेंसी के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को एक रुपये भी नहीं देने होंगे। ये लोग फ्री में आवेदन कर सकेंगे।