katniLatestमध्यप्रदेश

जन आशीर्वाद यात्रा हेतु कटनी जिला व चारों विधानसभा स्तरीय समिति की घोषणा, देखें लिस्ट

Bjp Jan Ashirvad Yatra जन आशीर्वाद यात्रा हेतु कटनी जिला व चारों विधानसभा स्तरीय समिति की घोषणा कर दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी “टंडन” ने आगामी 13 एवम 14 सितंबर 2023 को कटनी जिले में आने वाली “जन आशीर्वाद यात्रा” हेतु समस्त कार्य संपादित करने की दृष्टि से जिला संयोजक सुनील उपाध्याय व जिला सह संयोजक सत्यनारायण अग्रहरी को दायित्व सौंपा है। तत्संबंध में विधानसभावार प्रभारी, सहप्रभारी, दिवस प्रभारी एवम सदस्यों की सूची उपरोक्तानुसार है।

इसे भी पढ़ें-  indian railway irctc भोपाल-सिंगरौली एवं सिंगरौली-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अब "उर्जाधानी एक्सप्रेस" के नाम से जाना जाएगा

सदस्यों की सूची