heavy rain alert सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना
Weather Update heavy rain alert: सावन में बारिश ठीक ठाक ही थी। अब एक बार फिर से देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है। वैसे अगस्त के अंतिम दिनों से सितंबर तक बारिश की संभावना ज्यादा रहती है।
इस साल सितंबर का महीना शुरु हो चुका है, लेकिन देश में मानसून का असर कम नहीं हुआ है। देश के कई राज्यों में अभी भी छिटपुट बारिश हो रही है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। अंडमान निकोबार के लॉन्ग द्वीप में 20 सेमी तथा कोंडापुरम में 16 सेमी वर्षा हुई है। ओडिशा में भी भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इनमें से कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है। मध्य भारत में पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में पांच से सात सितंबर और छत्तीसगढ़ में तीन से सात सितंबर के बीच तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देश के पश्चिमी हिस्से की बात करें तो कोंकण और गोवा में तीन से सात सितंबर और मराठवाड़ा में पांच से सात सितंबर को तेज बारिश होगी। इसके अलावा अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है।