katni

Katni Sex Racket Raid Big Update: स्पा सेंटर में छापेमारी के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नगदी सहित भारी मात्रा में यह आपत्तिजनक सामान बरामद

Katni Sex Racket Raid Big Update: स्पा सेंटर में छापेमारी के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नगदी सहित भारी मात्रा में यह आपत्तिजनक सामान बरामद

माधवनगर थाना अंतर्गत अजाक थाने के ठीक सामने। स्थित गोल्डन स्पा सेंटर व ब्यूटी पार्लर में शनिवार की देरशाम की गई छापेमारी के बाद पुलिस ने प्रतिष्ठान के कर्ताधर्ताओं के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

 

इसे भी पढ़ें-  संस्कार शिविर मेें देश भर से आये 500 शिवरार्थी ले रहे धर्म लाभ

इस मामले में पुलिस ने एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौडिय़ा निवासी 30 वर्षीय सद्दाम हुसैन पिता शेख सबीर मुसलमान, मूलत: कोलकाता के तारातला चौम्पिल बाजार व हाल एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी 35 वर्षीय जारा खान पिता आशिक खान, कोतवाली के पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय अब्दुल सिराज पिता अब्दुल रजाक, कोलकाता के वंसुधरा पार्क क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय मोनिका विश्वास पिता प्रोनो विश्वास, कोलकाता के काजिर डांगा गार्डन निवासी आर्सिया खातून पिता एस.के.हिरा व कोलकाता अश्वनी नगर क्षेत्र निवासी बेबी विश्वकर्मा पिता बहादुर विश्वकर्मा के विरूद्ध अ.व्या.नि.अधिनियम 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  Katni: दिव्यांग युवक बोला थैंक्‍यू कलेक्‍टर, ट्राई साइकिल देख भावुक हुआ संदीप

पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी करते हुए 12 हजार 750 रूपए नगद सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।