Ind Vs Pak भारत पाकिस्तान के बीच बारिश से मैच रद्द, भारत ने दिया था 267 का टारगेट
ind vs Pak भारत पाकिस्तान के बीच बारिश से मैच रद्द कर दिया गया है। भारत ने 267 रन का टारगेट पाकिस्तान को दिया था लेकिन तेज बारिश से मैच की दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी। दोनों टीमों को एक एक अंक मिलेंगे लेकिन इससे भारत को नुकसान होगा क्योंकि यह मैच भारत जीत सकता था।
पहली पारी 7:44 बजे खत्म हुई थी, इस हिसाब से 8:14 बजे तक दूसरी पारी शुरू होनी थी। मैच का कटऑफ टाइम रात 10:27 तय किया गया था। यानी इस समय तक मैच दोबारा शुरू हो जाता तो पाकिस्तान की पारी में कम से कम 20 ओवर हो पाते। वनडे मैच नतीजा सामने आने के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी है।
पंड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टॉप-4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद नंबर-6 पर उतरे हार्दिक पंड्या ने 87 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया। उन्होंने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी जमाई। पंड्या ने 96.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पंड्या की 90 बॉल की पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। कप्तान रोहित शर्मा 11, विराट कोहली 4, श्रेयस अय्यर 14 रन और शुभमन गिल 10 बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित-विराट को शाहीन ने बोल्ड किया, जबकि अय्यर और गिल को रऊफ ने पवेलियन भेजा।
हालांकि, 9:50 पर ही मैच रद्द करने का फैसला ले लिया गया क्योंकि उस समय भी बारिश थमी नहीं थी।
पंड्या-किशन की पारियों से भारत ने बनाए 266
भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली।
शाहीन ने रोहित, कोहली और हार्दिक के विकेट लिए
पाकिस्तान के लिए सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। शाहीन शाह अफरीदी को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले, उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के विकेट लिए। वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 विकेट मिले।