katniLatest

Murder युवक को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder कटनी जिले के बड़वारा पुलिस क्षेत्र के बनेहरा ग्राम मे मारपीट कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है शनिवार को पूरे मामले पर बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी बनेहरा ग्राम निवासी मृतक मनजीत यादव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है वही मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर घटना से जुड़े संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें मारपीट कर हत्या करने का अंदेशा सामने आया।

इसे भी पढ़ें-  जन आक्रोश रैली के पूर्व आधा सैकड़ा युवा हुए कांग्रेस में शामिल

इसके बाद तत्काल पूरे मामले को जांच में लेकर मामले की तहकीकात की जिसमें पता चला कि कुछ दिन पूर्व में बनेहरा ग्राम में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था जिसमें मृतक के साथ मारपीट की गई थी गंभीर चोट आने के कारण मृतक मंजीत यादव को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी रोहित रजक एव एक अन्य अपचारी बालक से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व में उनके द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई थी फिलहाल दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-  कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ तथा युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण करेंगे CM

कार्यवाही में अहम भूमिका थाना प्रभारी अनिल अनिल यादव, निरीक्षक ए के सिंह परिहार,रघुवीर सिंह प्रधान रक्षक विजय चढ़ार, आरक्षक संतोष यादव,अभय यादव शामिल हैं