मध्यप्रदेश

“मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को मामा शिवराज की बड़ी सौगात! मानदेय दुगना और आरक्षण में वृद्धि!”


भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को कई सौगातें देने का ऐलान किया। आज भोपाल में अतिथि शिक्षकों की पंचायत में इसका खुलासा हुआ। मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों की मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। अतिथि शिक्षक वर्ग 1 की मानदेय 9 हजार से बढ़कर 18 हजार, वर्ग 2 की 7 हजार से बढ़कर 14 हजार और वर्ग 3 की 5 हजार से बढ़कर 10 हजार कर दी गई है।

साथ ही, अतिथि शिक्षकों को अब साल में एक बार ही अनुबंध करवाना होगा। पहले के बार-बार अनुबंध करवाने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा, शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को पहले 25 प्रतिशत की आरक्षण मिलती थी, जिसे अब 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

इस नई पहल से अतिथि शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने वाली है और यह उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा।

इसे भी पढ़ें-  Uma Bharti: उमा ने मांगा आरक्षण में आरक्षण, बोलीं- OBC महिलाओं को आरक्षण में विशेष स्थान दिया जाए

अतिथि शिक्षक पंचायत में सीएम की बड़ी घोषणाएं


अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि।


अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी


वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय
वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा।

इसे भी पढ़ें-  Rail Project की 43 साल से बंद है फाइल, फिर शुरू होने की उम्‍मीद, मालवा से सीधा जुड़ेगा महाराष्ट्र


शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।


उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।


महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।


पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Katni Breaking संडरसन माइंस की दुर्घटना में गई एक युवक की जान, खदान में गिरकर चकनाचूर हुआ था दस चका ट्रक